
बदायूं

बदायूं जनपद में नकली खाद के अवैध कारोबार का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बदायूं जनपद में नकली खाद के अवैध कारोबार का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के दूनपुर गाँव में डीएपी की रीपैकिंग करते हुए कृषि विभाग की टीम ने 5 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है।
नकली डीएपी बनाने की सूचना पर मंगलवार देर रात कृषि विभाग के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को जानकारी देने के बाद छापेमारी की। मौके से एक दुकान मालिक और चार मजदूर पकड़े गए।
गोदाम सील, नकली खाद जब्त
छापेमारी के दौरान गोदाम में डीएपी के खाली कट्टे, सिलाई मशीन और नकली खाद बनाने की सामग्री बरामद हुई। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सुपर और अन्य सामग्री मिलाकर एनपीके को डीएपी के कट्टों में भरकर किसानों को बेच रहे थे।
कृषि विभाग की टीम ने तत्काल गोदाम को सील कर दिया है। पकड़े गए सभी पाँच लोगों को पुलिस की हिरासत में सौंप दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी रोकने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
सीतापुर में चला बुलडोजर, गुरुद्वारा रोड पर मुख्य बाजार से हटा अतिक्रमणhttps://t.co/ZKgNDW1Dg3
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 8, 2025







