बलरामपुर पुलिस की बड़ी सफलता,झूठी लूट की कहानी गढ़ने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार,जेवरात और नकदी बरामद

बलरामपुर

बलरामपुर जनपद के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बलरामपुर जनपद के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने एक पति-पत्नी को लूट की झूठी कहानी गढ़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपनी सास के जेवरात और ट्रक मालिक के पैसे हड़पने के लिए चोरी और लूट का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद कर लिया है।

क्या था पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार बताते चले की 10 सितंबर को रामराज ने महराजगंज तराई थाने में शिकायत दर्ज कराई कि तीन अज्ञात बदमाशों ने उसके घर में घुसकर उसकी पत्नी रीमा को चाकू दिखाकर पायल, बिछुआ, कान के गहने और घर में रखे 41,800 रुपये लूट लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जांच में सामने आई सच्चाई

पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास कुमार के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में, एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, ऑडियो क्लिप और अन्य साक्ष्यों को खंगाला तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

जांच में पता चला कि रामराज और उसकी पत्नी रीमा देवी ने मिलकर यह झूठी कहानी गढ़ी थी। रीमा देवी ने पूछताछ में बताया कि उसे अपनी सास के गहनों को चुराने का लालच आ गया था। उसने सोचा कि चोरी का शोर मचाकर वह गहने अपने पास रख लेगी। लेकिन पुलिस की शुरुआती जांच में ही उसकी सास के कुछ गहने घर में ही छिपी हुई जगह से बरामद हो गए थे।

पैसे भी किए थे गायब

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि रामराज ने जिस ट्रक के लिए काम करता था, उसके मालिक को देने के लिए मिले 41,800 रुपये भी चोरी में शामिल बताए थे। पूछताछ में रामराज ने स्वीकार किया कि उसने ये पैसे अपने कंडक्टर मोनू पाल के माध्यम से उसी दिन अपने मालिक गोपीनाथ को लौटा दिए थे, लेकिन अपनी पत्नी को बचाने और झूठी कहानी को सही साबित करने के लिए उसने इस रकम को भी लूट में शामिल दिखा दिया था।

दोनों पति-पत्नी ने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने रीमा की निशानदेही पर पायल और बिछुआ बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने मुकदमे में धाराओं को बदलकर पति-पत्नी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।


Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *