
महराजगंज
महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजाबारी निवासी नागेश्वर हत्याकांड की चीखें अब महराजगंज जिले में ही नहीं बल्कि । पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजाबारी निवासी नागेश्वर हत्याकांड की चीखें अब महराजगंज जिले में ही नहीं बल्कि अन्य जिलों एवं प्रदेशों में प्रेम-प्रसंग और शादी के बीच संबंधों के जरिए पति की किस प्रकार हत्या की कहानी रची जा रही है? दिल दहलाते हुए गूंज रहीं हैं।
प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने कैसे रची पति के हत्याकांड की कहानी?
नागेश्वर रौनियार की पत्नी नेहा ने खुद अपने पति की हत्याकांड की कहानी रची और अपने प्रेमी संग मिलकर एक मां से अनमोल रतन जैसे बेटे को हमेशा-हमेशा के लिए जुदा कर दिया।
12 सितंबर दिन शुक्रवार रात को नागेश्वर की पत्नी नेहा ने अपने पति को खूब शराब पीला दी और जब वह नशें में धुत्त होकर नींद मस्त हो गया तो पत्नी नेहा ने रात में ही अपने प्रेमी जितेन्द्र को बुलाई और दोनों ने मिलकर नागेश्वर की गला घोंटने के बाद चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
अपने इन करतूतों को छिपाने के लिए दोनों ने नागेश्वर के शव को घर से करीब 1 किमी. दूर नागेश्वर के ही बाइक से निचलौल क्षेत्र के दमकी गैस एजेंसी के पास सड़क किनारे रख दिया और वहीं बाइक भी गिरा दी, जिससे हत्या पर दुर्घटना की परत चढ़ जाए, लेकिन जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने 24 घंटे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का सहारा लेकर दोनों से हत्या करने की बात को कुबूल करा ली।
ये रही दर्दनाक हत्याकांड की इन साइड स्टोरी
पूछताछ में नेहा ने बताया कि 6 वर्ष पहले हम दोनों की शादी हुई थी और मेरा एक बेटा भी है।
अब सवाल यह है कि उस मासूम बेटे का क्या कसूर है? जिसके सिर से पिता का साया उठ गया।
अब वह मासूम भविष्य में अपने माता-पिता के विषय में सामाजिक कटाक्षों का सामना कैसे करेगा? सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि क्या नेहा जैसी मां के कोंख से जन्म लेना ही उस मासूम का सबसे बड़ा कसूर है?
एक बेटा अपने माता-पिता के आदर्शों पर चलकर दुनिया में अपने सभ्यता और संस्कार से अपने गुणों की पहचान बनातें हैं, लेकिन ये मासूम बेटा अब कैसे अपने मां के आदर्शों पर चलेगा और अपनी मां की करतूतों के कटाक्ष की दीवारों को कैसे तोड़ेगा?
प्रेम और प्रेमी के इश्क ने नेहा को इस कदर मजबूर कर दिया कि पति की बलि देनी पड़ गई।
अब सवाल यह है कि शादी के सात जन्मों के बंधन की डोर में बंधने के बाद भी पत्नी और उसके प्रेमी के हत्या की आग में एक निर्दोष पति कब-तक जलता रहेगा?
Voice Of News 24: गुड माॅर्निंग डे स्पेशल – आज 15 सितम्बर का दिन क्यों है खासhttps://t.co/jQIsxqvfUb
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 15, 2025


