
ब्यूरो रिपोर्ट
टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) ने भारतीय नौसेना के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) ने भारतीय नौसेना के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने इंजीनियरिंग फर्म इंद्रा के सहयोग से एक अत्याधुनिक नौसैनिक वायु निगरानी रडार का निर्माण कर भारतीय नौसेना को सौंपा है। यह भारतीय रक्षा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
टीएएसएल ने एक बयान में कहा कि इस 3डी वायु निगरानी रडार (3डी-एएसआर) के उत्पादन के साथ, टीएएसएल पहली ऐसी भारतीय कंपनी बन गई है जो अगली पीढ़ी की नौसैनिक निगरानी रडार प्रणालियों को बनाने और उन्हें एकीकृत करने में सक्षम है। यह कदम ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को भी बढ़ावा देगा।
एशिया कप 2025:सुप्रीम कोर्ट का भारत-पाकिस्तान मैच के खिलाफ याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकारhttps://t.co/OGLANenYns
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 11, 2025


