
ब्यूरो रिपोर्ट
नेपाल की राजनीति में मची हलचल, सिलसिलेवार इस्तीफे से नेपाली राजनीति की हिल गई नींव, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के पद से इस्तीफा देने के बाद अब राष्ट्रपति ने भी झाड़ा पल्ला, राष्ट्रपति पद से इस्तीफे पर लगा दी मुहर।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
नेपाल में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों ने देश को एक बड़े राजनीतिक संकट में धकेल दिया है। लगातार बढ़ते दबाव के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके कुछ ही समय बाद राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया।
राजधानी काठमांडू में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं, जहां सुरक्षा बल स्थिति को काबू में करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने और भ्रष्टाचार के आरोपों के खिलाफ Gen-Z (युवा पीढ़ी) के नेतृत्व में शुरू हुए ये प्रदर्शन अब हिंसक रूप ले चुके हैं।
हिंसा में 22 लोगों की मौत, 400 घायल
समाचार एजेंसी के अनुसार, इन हिंसक झड़पों में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आग लगा दी और प्रधानमंत्री ओली, राष्ट्रपति पौडेल और गृह मंत्री के निजी आवासों पर भी हमला कर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की।
भारतीय दूतावास ने नेपाल में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर pic.twitter.com/gvyB4aFLtL
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 9, 2025


