
स्पोर्ट्स डेस्क
क्रिकेट की दुनिया में अपनी रफ्तार से तहलका मचाने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक कौन भूल सकता है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
क्रिकेट की दुनिया में अपनी रफ्तार से तहलका मचाने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक कौन भूल सकता है। पिछले कुछ समय से चोट, खराब फिटनेस और फॉर्म की वजह से उनका करियर डांवाडोल लग रहा था। आईपीएल 2024 में उन्हें खेलने के मौके नहीं मिले और सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिलीज भी कर दिया, जिसके बाद यह सवाल उठने लगे थे कि क्या उनका करियर खत्म हो गया है?
उमरान ने इन सभी आलोचनाओं का जवाब बुची बाबू टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से दिया। जम्मू कश्मीर के लिए खेलते हुए ओडिशा के खिलाफ उन्होंने अपनी पुरानी लय दिखाई और दो लगातार गेंदों पर दो बल्लेबाजों के स्टंप्स उखाड़ दिए। पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने बल्लेबाज का इनसाइड एज लेकर स्टंप्स उड़ाए, वहीं अगले ओवर की पहली गेंद पर एक और बल्लेबाज का मिडिल स्टंप उखाड़कर अपनी घातक गेंदबाजी का नमूना पेश किया। यह सिर्फ विकेट नहीं थे, बल्कि उस आत्मविश्वास की वापसी थी जिसने कभी उन्हें भारत का ‘फ्यूचर’ बताया था।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज होना उमरान के लिए एक बड़ा झटका था, लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन पर भरोसा जताया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 75 लाख रुपये के उनके बेस प्राइस पर साइन किया। यह उन पर दिखाए गए विश्वास का एक बड़ा संकेत है।
उमरान ने भारत के लिए आखिरी मैच 2023 में खेला था। उन्होंने 10 वनडे मैचों में 13 और 8 टी-20 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। बुची बाबू टूर्नामेंट में उनकी यह वापसी हर क्रिकेट प्रशंसक के लिए उत्साहजनक है, क्योंकि इसमें उनकी पुरानी रफ्तार, धार और बल्लेबाज को चकमा देने की ताकत साफ नजर आई।
गणेश चतुर्थी 2025: आज से गणेशोत्सव आरंभ, जानिए गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्तhttps://t.co/Y2d258jNn9
— Voice of News 24 (@VOfnews24) August 27, 2025


