मेरठ: मेरठ जनपद को लगी किसी की नजर मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या, खेत में फेंका शव

मेरठ

मेरठ जनपद को किसी की नजर लग गई हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

मेरठ जनपद को किसी की नजर लग गई हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज बुधवार को मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को खेत में फेंक दिया। मृतक की पहचान 20 वर्षीय उज्जवल के रूप में हुई है, जो सैफपुर गांव के गणेशपुर मोहल्ले का रहने वाला था।

उज्जवल अपने पिता सुभाष के साथ मेडिकल स्टोर चलाता था। वह रोज की तरह सुबह घर से पैदल अपनी दुकान के लिए निकला था। दुकान घर से महज 500 मीटर की दूरी पर थी। काफी देर तक उज्जवल के दुकान न पहुंचने पर उसके पिता ने उसे फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दोस्तों से भी जानकारी ली गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका, जिसके बाद परिवार चिंतित हो गया।

दोपहर में एक स्थानीय युवक ने उज्जवल का शव खेत में पड़ा देखा। उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की, जिस पर परिजनों ने उज्जवल की पहचान की। परिवार आनन-फानन में उज्जवल को अस्पताल ले गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल पर पहुँची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस को शव के पेट में एक गोली फंसी हुई मिली। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और हत्यारों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *