
कासगंज
कासगंज जनपद के अमापुर थाना क्षेत्र में एक युवक को जहरीले कीड़े के काटने के बाद इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पढ़ें वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
कासगंज जनपद के अमापुर थाना क्षेत्र में एक युवक को जहरीले कीड़े के काटने के बाद इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद, परिजनों और ग्रामीणों द्वारा युवक को जिंदा करने के लिए एक अजीबोगरीब और अंधविश्वास से भरा प्रयास किया जा रहा है, जिसमें एक बंगाली महिला तंत्र-मंत्र कर रही है।
सोते समय काटा था जहरीले कीड़े ने
यह घटना अमापुर थाना क्षेत्र के बीनपुर कलां गांव की है। मृतक युवक की पहचान हो चुकी है। बताया जा रहा है कि युवक को सोते समय किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था। हालत बिगड़ने पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव को जिंदा करने की कोशिश जारी
डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद भी, परिजनों और कुछ ग्रामीणों ने युवक के शव को जिंदा करने का दावा किया। इसके लिए, बंगाल की एक महिला को बुलाया गया है जो तंत्र-मंत्र का सहारा ले रही है।
अंधविश्वास से भरी प्रक्रिया
महिला के इस प्रयास में अंधविश्वास की सारी सीमाएं पार की जा रही हैं।
ढोलक और थाली: महिला तंत्र-मंत्र के दौरान शव के पास ढोलक और थाली बजा रही है।
पानी में शव: चौंकाने वाली बात यह है कि शव को दो दिनों तक पानी से भरे एक गड्ढे में रखा गया था।
ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कुछ लोग इसे अंधविश्वास मान रहे हैं, वहीं कुछ अभी भी युवक के जिंदा होने की उम्मीद पाले हुए हैं। इस घटना ने एक बार फिर समाज में व्याप्त अंधविश्वास और जागरूकता की कमी को उजागर किया है।
Voice Of News 24: गुड माॅर्निंग डे स्पेशल – आज 11 अगस्त का दिन क्यों है खासhttps://t.co/3eyJIcu4cV
— Voice of News 24 (@VOfnews24) August 11, 2025


