
देवरिया

देवरिया जनपद के सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज एक भव्य पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

देवरिया जनपद के सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज एक भव्य पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के जनसंचार विभागाध्यक्ष और विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ. सौरभ मालवीय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में डॉ. मालवीय ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के सिद्धांत पर जोर देते हुए कहा कि यही वैश्विक शांति की नींव है। उन्होंने छात्रों से भारतीय संस्कृति और संस्कारों को अपनाने का आह्वान किया। डॉ. मालवीय ने यह भी कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी प्राप्त करना नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण भी होना चाहिए।
विद्यालय परिवार ने अपने पूर्व छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया। सम्मेलन के दौरान ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और भारतीय मूल्यों पर सारगर्भित चर्चा हुई, जिसमें पूर्व छात्रों ने अपने अनुभवों और विचारों को साझा किया।
देवरिया: सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन, डॉ. सौरभ मालवीय ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ को बताया वैश्विक शांति की नींव pic.twitter.com/vXG7bdBAfO
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 8, 2025







