
हापुड़

उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी आज मंगलवार को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी आज मंगलवार को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह दुर्घटना हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र में छिजारसी टोल प्लाजा के पास हुई।
जानकारी के अनुसार, मंत्री गुलाब देवी अपने काफिले के साथ दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रही थीं। काफिले में उनके आगे पुलिस की एस्कॉर्ट जीप चल रही थी। टोल प्लाजा के पास पहुँचते ही पुलिस जीप के आगे चल रही एक प्राइवेट गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे एस्कॉर्ट जीप और उसके पीछे आ रही मंत्री की कार आपस में टकरा गईं।
टक्कर इतनी तेज़ थी कि मंत्री गुलाब देवी के सिर में गहरी चोट आई है। उन्हें तत्काल रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनके सिर की एमआरआई (MRI) जाँच की जा रही है। मंत्री के साथ कार में मौजूद उनके ड्राइवर सतबीर के हाथ में भी चोट लगी है और उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ: PCS अधिकारी अरविंद कुमार सिंह निलंबित, कुर्सी छोड़ने के मोह में गंवाई गरिमाhttps://t.co/XPUkRR7CFw
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 8, 2025







