



मेरठ
मेरठ जनपद के मवाना में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मवाना स्थित गंग नहर बिजली घर का घेराव किया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
मेरठ जनपद के मवाना में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मवाना स्थित गंग नहर बिजली घर का घेराव किया। किसानों ने आरोप लगाया कि बिजली घर ग्राम करीमपुर, कोहला और सैदीपुर में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से देने में पूरी तरह विफल रहा है।
किसानों का कहना है कि उन्होंने जर्जर विद्युत लाइनों के बारे में जानकारी देने के लिए गंग नहर स्थित बिजली घर के अभियंता को कई महीनों से हजारों बार फोन किया, लेकिन कभी भी उनका फोन नहीं उठाया गया। इसके अलावा, एस.एस.ओ. के किसानों के प्रति दुर्व्यवहार और लाइनमैन अमन कुमार व रवि कुमार द्वारा समय पर कार्य न करने को लेकर भी जनता में भारी रोष है।
इन समस्याओं से आक्रोशित किसान, तीनों कर्मचारियों का तत्काल प्रभाव से स्थान परिवर्तन कराने की मांग को लेकर तकरीबन 5 घंटे तक कड़ी धूप में बैठे रहे। बाद में, नायब तहसीलदार अंकित चौधरी, एसडीओ मवाना, एसडीओ फलावदा, जेई मवाना और जेई इंचोली मौके पर पहुँचे। उन्होंने किसानों की समस्याओं का 48 घंटे के भीतर समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस प्रदर्शन में अमित त्यागी गणेशपुर (प्रदेश अध्यक्ष, युवा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश), अंकित गुर्जर (प्रदेश महासचिव), पुनीत त्यागी (जिला अध्यक्ष मेरठ), नितिन कुमार जी (प्रदेश महामंत्री), अंशुल कुमार जी (तहसील अध्यक्ष मवाना), मनोज, पिंटू, रवि, राहुल, सुनील, गौरव प्रधान, छोटू, प्रिंस सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।
हिन्दू परिषद गौरक्षा दल डेयरी संचालकों पर कार्रवाई की मांग ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन का इस्तेमाल करने का लगाया आरोप https://t.co/NJtVFc9wkH
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 3, 2025