सिद्धार्थनगर: प्रेम विवाह करने वाले जोड़े को जबरन अलग करने का आरोप,गर्भवती बहू लापता,पीड़ित युवक की माँ ने लगाई न्याय की गुहार

सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत ढेबरूआ क्षेत्र के बढ़नी गांव में एक प्रेम विवाह का मामला गर्मा गया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत ढेबरूआ क्षेत्र के बढ़नी गांव में एक प्रेम विवाह का मामला गर्मा गया है, जहाँ गर्भवती बहू को जबरन उठा ले जाने का आरोप लगा है। पीड़ित युवक की माँ ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

बढ़नी गांव की निवासी लक्ष्मी देवी ने पुलिस अधीक्षक को प्राथना पत्र सौंपते हुए बताया है कि उनके बेटे राजकुमार और पड़ोस की युवती प्रियंका ने आपसी सहमति से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया था। इस विवाह का विधिवत पंजीकरण 31 मार्च 2026 को उप निबंधक कार्यालय में कराया गया है। लक्ष्मी देवी के अनुसार, राजकुमार और प्रियंका दोनों बालिग हैं और पिछले कुछ समय से पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे।

शिकायत के मुताबिक, 2 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे, प्रियंका के पिता के.के. पांडेय, उनकी पत्नी, ओमप्रकाश, कौशल और दो अज्ञात महिलाएं जबरन लक्ष्मी देवी के घर में घुस आए। उन्होंने प्रियंका को जबरन उठा लिया और अपने साथ ले गए।

 

लक्ष्मी देवी का आरोप है कि घटना की सूचना थाने को देने पर पुलिस ने उनके बेटे राजकुमार को थाने में बैठा लिया, जबकि उनकी बहू प्रियंका का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। लक्ष्मी देवी ने आशंका जताई है कि उनके बेटे और बहू के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि प्रियंका इस समय लगभग पांच माह की गर्भवती हैं।पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले की निष्पक्ष जांच करने, दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने और उनके बेटे व बहू को सुरक्षित उनके घर वापस लाने की मांग की है।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *