



बलरामपुर
बलरामपुर जनपद के सदर विकासखंड की सोनार ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन जो सरकार की सबसे बड़ी योजनाओ में से एक है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
बलरामपुर जनपद के सदर विकासखंड की सोनार ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन जो सरकार की सबसे बड़ी योजनाओ में से एक है।उसी की तरह गावं गावं काम किया जा रहा लेकिन विकास के नाम पर पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की हालत बद से बदतर कर दी जा रही हे ।
बताते चले की पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों को कई जगहों पर खोदा गया था, लेकिन काम पूरा होने के बाद उनकी मरम्मत करने की जहमत नहीं उठाई गई। अब, बारिश के कारण ये खुदी हुई सड़कें गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं, जिससे ग्रामीणों को रोजाना आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों, जिनमें हीरा, चिंता राम, विशुन, बाबादीन, रमई, रंगई और स्वामीनाथ जैसे लोग शामिल हैं, ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गली-मोहल्लों की स्थिति देखकर साफ पता चलता है कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और निगरानी की घोर कमी है।
ग्राम प्रधानों ने भी इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को सूचित किया है, लेकिन अफसोस कि अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन से उन्हें शुद्ध पेयजल तो अभी नसीब हुआ नहीं है, बल्कि इसके उलट सड़कें खराब होने से उनकी अन्य मूलभूत सुविधाएं भी बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।ग्रामीणों ने प्रशासन और संबंधित विभाग से सड़कों की तत्काल मरम्मत की मांग की है।
#महराजगंज के #धानी क्षेत्र के ग्राम सभा झांगपार मे अतिक्रमण पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा ,प्रशासन पर अनदेखी का आरोप , देखिए वीडियो@CMOfficeUP@DmMaharajganj pic.twitter.com/iE7j92ew6s
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 2, 2025