



सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, शोहरतगढ़ थाना प्रभारी कपिलवस्तु ने ‘ऑपरेशन कवच’ के तहत एक महत्वपूर्ण पहल की है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, शोहरतगढ़ थाना प्रभारी कपिलवस्तु ने ‘ऑपरेशन कवच’ के तहत एक महत्वपूर्ण पहल की है। चौकी बजहाँ पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) और भारत-नेपाल सीमावर्ती ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में होने वाली किसी भी अवैध गतिविधि पर प्रभावी रूप से रोक लगाना था। SHO कपिलवस्तु ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों जैसे तस्करी, घुसपैठ या अन्य संदिग्ध हरकतों के संबंध में तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए।
‘ऑपरेशन कवच’ का लक्ष्य सीमा सुरक्षा को मजबूत करना और स्थानीय निवासियों को सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस पहल से सीमा पार अपराधों पर अंकुश लगाने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश में 5 IPS अफसरों का तबादला pic.twitter.com/tLoVRaiBGg
— Voice of News 24 (@VOfnews24) June 29, 2025