



मवाना मेरठ तहसील प्रभारी
गौरव राठी गैंग का पर्दाफाश, मवाना में 124 किलो गांजे के साथ चार तस्कर गिरफ्तार।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
मेरठ पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। मवाना थाना क्षेत्र में एएनटीएफ (नारकोटिक्स) यूनिट, स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया गया। आरोपियों के कब्जे से करीब 124 किलोग्राम नाजायज गांजा, एक ट्रक, एक कार, नगदी 20,200 रुपये, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बरामद गांजे की कीमत करीब 75 लाख रुपये आंकी गई है। मुखबिर की सूचना पर मेरठ-बिजनौर हाईवे पर कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। ट्रक में छिपाकर उड़ीसा से लाया जा रहा 124 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 75 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है।
मामला सोमवार देर रात का है, जब नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली कि गांजा लेकर एक ट्रक और कार मवाना खुर्द पुलिस चौकी के पास आने वाली है। टीम ने सक्रियता दिखाते हुए फ्लाईओवर के पास ट्रक को रोका और तलाशी ली। ट्रक के भीतर भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। कार और ट्रक सवार चारों व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए तस्करों में मुजफ्फरनगर का गौरव राठी, जो इस गैंग का सरगना बताया जा रहा है, उसके साथ मेरठ जिले के अरविंद, वाजिद और कपिल शामिल हैं। इन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरोह उड़ीसा और झारखंड से गांजा लाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उसकी सप्लाई करता था। पुलिस ने बरामद गांजे के साथ आई-20 कार, ट्रक, नगद 20,200 रुपये, दो मोबाइल, तीन आधार कार्ड और दो ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मवाना अभिषेक पटेल और मवाना थाना प्रभारी के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान को आगे बढ़ाया गया। पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में दबिश दे रही है और पूरे नेटवर्क की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। यह कार्रवाई न केवल मवाना क्षेत्र बल्कि पूरे जनपद में नशे के खिलाफ एक मजबूत संदेश मानी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
मवाना थाना पुलिस की बड़ी सफलता। गिरफ्तार करने वाली टीम थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा, मवाना चौकी प्रभारी मनोज कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी सुभाष बाजार अनुराग सिंह, कांस्टेबल विमलेश, आदि।
#महराजगंज : प्रेमी ने अर्थी पर प्रेमिका का किया सिंदूरदान,10 साल की प्रेम कहानी बताते हो गया भावुक, पढ़ें उस ऐतिहासिक प्रेम कहानी का ये नया अध्याय
— Voice of News 24 (@VOfnews24) June 17, 2025