
यूपी में 15 जून का दिन रोजगार के दृष्टिगत बेहद खास होने वाला है। 60244 युवाओं की चमकेगी किस्मत। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मिशन रोजगार जारी करते ही सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान आ गया है।
15 जून को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सिपाही भर्ती के 60244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इन आंकड़ों में नवचयनित सिपाहियों में 12048 महिलाएं शामिल हैं। इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम दिग्गज मौजूद रहेंगे।
बात पिछले 8 वर्षों की करें तो राज्य में कुल 8.50 लाख लोग सरकारी नौकरी का दामन थाम चुके हैं। जो किसी भी सरकार के लिए बेरोजगारी की चुनौतियों का सामना करना और उस पर विजय प्राप्त करने को दर्शाता है।
15 जून को डिफ़ेंस एक्सपो ग्राउंड में नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।


