



महराजगंज
महराजगंज जिला कारागार में अब बंदी भी खुली हवा में कसरत कर सकेंगे।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
महराजगंज जिला कारागार में अब बंदी भी खुली हवा में कसरत कर सकेंगे। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने आज जेल परिसर में नवनिर्मित ओपन जिम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक आशीष रंजन ने बताया कि बंदियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से कारागार मुख्यालय द्वारा यह ओपन जिम स्थापित कराया गया है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जेल के विभिन्न हिस्सों का भी जायजा लिया और बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
वर्तमान में, महराजगंज जिला कारागार में कुल 675 बंदी निरुद्ध हैं, जिनमें 582 पुरुष, 42 महिला और 7 विदेशी नागरिक शामिल हैं।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में जेल अधीक्षक आशीष रंजन के साथ अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। ओपन जिम शुरू होने से बंदियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी।
गोरखपुर में NIA की छापेमारी से मचा हड़कंप, जानें किन कारणों से हरकत में आई NIA की टीम?https://t.co/F4hqYe3w6u
— Voice of News 24 (@VOfnews24) May 31, 2025