



मेरठ
मेरठ जनपद के मवाना स्थित तहसील ग्राउंड में आयोजित संविधान बचाओ सम्मेलन में भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने एक विशाल जनसभा को संबोधित।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
मेरठ जनपद के मवाना स्थित तहसील ग्राउंड में आयोजित संविधान बचाओ सम्मेलन में भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए 2027 में सत्ता में आकर प्रदेश में 15 साल से चल रहे ‘सूखे’ को खत्म करने का संकल्प लिया।
भारी जनसमूह को देखकर भावुक हुए चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, “यह जनसैलाब मेरे साथ है, मैं अपने खून का आखिरी कतरा भी देकर समाज के इस कर्ज को चुकाऊंगा।” उन्होंने मौजूदा सरकारों पर मुसलमानों के वोट लेकर उनके अधिकारों को दबाने का आरोप लगाया और समाज के सभी वर्गों को उनका हक दिलाने की बात कही।
आज़ाद ने मेरठ को क्रांति की धरती बताते हुए कहा कि उन्होंने यहीं से बदलाव की शुरुआत करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, “जहां हमारी समाज की बारातें रोकी जाती हैं, वहीं से परिवर्तन की शुरुआत होगी।” उन्होंने क्रांतिकारी कोतवाल धनसिंह गुर्जर और मातादीन वाल्मीकि के योगदान को इतिहास से मिटाने की कोशिशों का विरोध किया और कोतवाल धनपाल सिंह गुर्जर को भारत रत्न देने तथा गुर्जर रेजिमेंट को बहाल करने की मांग की।
चंद्रशेखर आज़ाद ने समाज की गरीबी और मजबूरी को खत्म करने को अपने जीवन का लक्ष्य बताया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने उनका जोरदार स्वागत किया।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025