



बलरामपुर
बलरामपुर पुलिस ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
बलरामपुर पुलिस ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की पहचान सूरज कनौजिया के रूप में की है।
पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि सूरज ने एमएलके कॉलेज सहित कई अन्य स्थानों पर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सूरज कनौजिया के खिलाफ पहले से भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि अन्य वारदातों के बारे में जानकारी मिल सके और यह भी पता लगाया जा सके कि कहीं उसका कोई संगठित गिरोह तो नहीं है।
डुमरियागंज कस्बे में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर प्रतिबंधित गांजे की खुलेआम बिक्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।@siddharthnagpol pic.twitter.com/XnFmxtleL9
— Voice of News 24 (@VOfnews24) May 14, 2025