



बलरामपुर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए। बलरामपुर जनपद में हाईस्कूल में तीन छात्राओं ने संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
पायनियर पब्लिक स्कूल की कुदेशिया खान, सेंट जेवियर्स स्कूल की अपूर्वा पांडेय और शारदा पब्लिक स्कूल की दीपिका राठौर ने समान रूप से 97 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान साझा किया है।
वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र शिवनाथ मौर्य ने 96.08 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान अपने नाम किया है।
जिले के 11 सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयों से इस वर्ष हाईस्कूल के 909 और इंटरमीडिएट के 812 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। घोषित परिणामों के अनुसार, हाईस्कूल में 92 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 87 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
परिणाम घोषित होते ही जिले के विभिन्न विद्यालयों में सफल छात्रों और उनके अभिभावकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। शिक्षकों ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उनकी सफलता पर खुशी जताई और बधाई दी। विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि कंपार्टमेंट परीक्षाओं के परिणाम आने के बाद सफलता का प्रतिशत और भी बढ़ सकता है।
जिले के प्रमुख विद्यालयों जैसे सेंट जेवियर्स स्कूल, पायनियर पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, शारदा पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय में छात्रों के बीच विशेष उत्साह का माहौल देखा गया। सफल विद्यार्थियों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया है।
हालांकि, यह परिणाम विद्यालयों द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है और इस संबंध में अभी किसी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। जनपद के अधिकारियों ने फिलहाल इस बारे में कोई विशेष जानकारी साझा नहीं की है।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025