मेरठ:बीमा किस्त के बहाने युवक के क्रेडिट कार्ड से उड़े 49 हजार

मेरठ

मेरठ जनपद में एक घटना सामने आयी साइबर अपराधियों ने एक युवक को बीमा पॉलिसी की किस्त कटने का झांसा देकर उसके क्रेडिट कार्ड से 49 हजार 925 रुपए निकाल लिए।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

मेरठ जनपद में एक घटना सामने आयी साइबर अपराधियों ने एक युवक को बीमा पॉलिसी की किस्त कटने का झांसा देकर उसके क्रेडिट कार्ड से 49 हजार 925 रुपए निकाल लिए। पीड़ित को एक ऐप डाउनलोड कराया गया, जिसके बाद उसका मोबाइल हैक कर लिया गया। पीड़ित ललित कुमार, जो नगली आजमाबाद के निवासी हैं, ने इंचौली थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ललित कुमार ने पुलिस को बताया कि 10 मई को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। ट्रूकॉलर पर इंडसइंड बैंक का नाम देखकर उन्होंने कॉल रिसीव की। कॉलर ने उन्हें बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड से एक बीमा पॉलिसी की किस्त कटने वाली है।

ललित के अनुसार, जब उन्होंने कहा कि उनकी कोई बीमा पॉलिसी नहीं है, तो कॉलर ने दावा किया कि पॉलिसी का ऐप ऑनलाइन खुला हुआ है। इसके बाद, वॉट्सऐप पर एक लिंक भेजकर उन्हें एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। इस दौरान, कॉलर ने उनसे मोबाइल में कुछ सेटिंग्स भी बदलवाईं। पीड़ित ने बताया कि आरोपी लगातार एक मैसेज आने की बात कह रहा था, जबकि वास्तव में उसके मोबाइल को हैक करके अपराधियों ने 49,925 रुपए निकाल लिए।

सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।

यह घटना साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जा रहे नए-नए तरीकों को दर्शाती है, जिसमें लोगों को झांसा देकर उनके वित्तीय विवरण तक पहुंच बनाई जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी अज्ञात व्यक्ति के कहने पर कोई ऐप डाउनलोड करें।

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *