महराजगंज:एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, नशीली दवाओं के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

महराजगंज

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी सशस्त्र सीमा बल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी सशस्त्र सीमा बल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी भारत-नेपाल सीमा के राजाबारी के टड़हवा में हुई।

सशस्त्र सीमा बल की 22वीं बटालियन और कोतवाली पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, राजाबारी के टोला टड़हवा में एक स्कूटी सवार को नेपाल की ओर जाते समय पकड़ा गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान, आरोपित के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद हुईं, जिनमें 1200 टेबलेट स्पस्मो और 15 सीसी ओनरेक्स सिरफ शामिल हैं। ये दवाएं भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाई जा रही थीं।

गिरफ्तार आरोपित की पहचान पवन राजभर, निवासी सेखुआनी टोला शंकरपुर, थाना परसा मालिक के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, पवन राजभर लंबे समय से नशीली दवाओं की तस्करी में संलिप्त था।

गिरफ्तारी के बाद, आरोपित और बरामद नशीली दवाओं को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन छानबीन कर रही है।

इस कार्रवाई में एसआई दिव्य प्रकाश मौर्य, अनुराग पांडेय, कांस्टेबल रामजनम, अनूप यादव, सहायक कमांडेंट प्रिया यादव, सूबे सिंह और अमित कुमार शामिल थे।

प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्र ने बताया कि आरोपित पवन राजभर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे माननीय न्यायालय महराजगंज भेज दिया गया है।

Voice Of News 24 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *