



नवलपरासी (नेपाल)
भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल ले जाई जा रही भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन, 35 लाख 90 हजार नेपाली रुपये नकद और 29 मोबाइल सेट के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। । पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल ले जाई जा रही भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन, 35 लाख 90 हजार नेपाली रुपये नकद और 29 मोबाइल सेट के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
नेपाल के नवलपरासी जिले की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारतीय सीमा क्षेत्र से भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन लाई गई है, जिसे तस्कर क्षेत्र के युवकों को सप्लाई करने वाले हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जिले से लगभग 500 मीटर दूर पोखरा पाली गांव निवासी प्रेम अग्रहरी के घर पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन के साथ लगभग 35 लाख 90 हजार नेपाली रुपये नकद और 29 मोबाइल सेट बरामद हुए। इस संबंध में नवलपरासी के सूचना अधिकारी डीएसपी वीर दत्त पंत ने बताया कि रामग्राम-6, पोखरपाली निवासी प्रेम अग्रहरी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025