



सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जनपद के नगर पंचायत इटवा, वार्ड नंबर 16 अटल नगर निवासी रामफेर यादव पुत्र स्व० राजाराम ने स्थानीय सहजराम पुत्र मोतीलाल पर उनकी आबादी भूमि पर बने भूसैला टीनशेड पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर जनपद के नगर पंचायत इटवा, वार्ड नंबर 16 अटल नगर निवासी रामफेर यादव पुत्र स्व० राजाराम ने स्थानीय सहजराम पुत्र मोतीलाल पर उनकी आबादी भूमि पर बने भूसैला टीनशेड पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। रामफेर यादव का कहना है कि वे पिछले 10-12 वर्षों से इस टीनशेड में अपना चारा भूसा रखतेआ रहे हैं।
पीड़ित के अनुसार, सहजराम, जो नगर पंचायत इटवा में सभासद का चुनाव लड़े थे, उसी रंजिश के चलते अब उनके भूसा रखने में बाधा डाल रहे हैं। रामफेर ने बताया कि सहजराम ने अपनी माता के नाम से गाटा संख्या 988 में 5 एयर जमीन का बैनामा कराया है, जिस पर पहले से ही पक्का घर बना हुआ है। अब उसी की आड़ में सहजराम दबंगई से उनकी जमीन पर नाजायज कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस संबंध में रामफेर यादव ने उपजिलाधिकारी महोदय को एक प्रार्थना पत्र दिया था। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व टीम ने नायब तहसीलदार इटवा के नेतृत्व में स्थलीय और अभिलेखीय जांच की। जांच के दौरान गांव के लोगों ने भी बताया कि रामफेर यादव 10-12 वर्षों से टीनशेड में भूसा रखते आ रहे हैं। स्वयं उपजिलाधिकारी इटवा ने भी मौके का निरीक्षण कर सत्यता की जानकारी ली, जिसमें पाया गया कि रामफेर का भूसा अलग है और सहजराम का घर अलग।
हालांकि, रामफेर यादव का कहना है कि अभी तक उन्हें टीनशेड में भूसा रखने की अनुमति का कोई आदेश नहीं मिला है, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय प्रशासन द्वारा सत्यता का निर्णय न ले पाने के कारण उनका भूसा भीग रहा है और चारे का संकट खड़ा हो गया है।
रामफेर यादव ने आज जिलाधिकारी को शिकायत पत्रदे कर प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें अपने टीनशेड में भूसा रखने की अनुमति दी जाए और भू-माफिया सहजराम पुत्र मोती लाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025