
स्पोर्ट्स डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने आज शाम अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा कर इस फैसले की जानकारी दी।
रोहित शर्मा पहले ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब उन्होंने लाल गेंद के क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। हालांकि, वह वनडे प्रारूप में भारत के लिए खेलना जारी रखेंगे।
यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब बुधवार शाम को खबरें आई थीं कि रोहित शर्मा को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट कप्तानी से हटाया जा सकता है। इसके तुरंत बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।
रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं और सफेद जर्सी में देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गर्व की बात रही है। उन्होंने अपने प्रशंसकों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर 2013 में शुरू हुआ था और उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने कई यादगार पारियां खेलीं।
उनके इस फैसले से भारतीय टेस्ट टीम में एक अनुभवी बल्लेबाज की कमी खलेगी और अब यह देखना होगा कि इंग्लैंड दौरे पर टीम की कप्तानी कौन संभालेगा।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025


