



महाराजगंज
महाराजगंज जनपद के ठूठीबारी में बना हॉट बाजार, अनियमितताओं के चलते नीलामी रुकने के बाद से मात्र एक शोपीस बनकर रह गया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
महाराजगंज जनपद के ठूठीबारी में बना हॉट बाजार, अनियमितताओं के चलते नीलामी रुकने के बाद से मात्र एक शोपीस बनकर रह गया है।जानकारी के अनुसार गौरतलब है कि लगभग डेढ़ महीने पहले हॉट बाजार की नीलामी में कथित अनियमितताओं के कारण संबंधित व्यापारियों ने नीलामी प्रक्रिया को बाधित कर दिया था। तब से लेकर अब तक इस बाजार की दोबारा नीलामी नहीं हो सकी है।
व्यापारियों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों द्वारा अवैध रूप से धन उगाही की गई है। नीलामी टिकट के नाम पर व्यापारियों से वसूली की गई और नीलामी प्रक्रिया में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण आक्रोशित व्यापारियों ने नीलामी को स्थगित करवा दिया। व्यापारियों ने ग्राम प्रधान से पूरी पारदर्शिता के साथ दोबारा नीलामी प्रक्रिया शुरू करने का कई बार अनुरोध किया है।
इसी मामले को लेकर आज महाराजगंज के मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने ठूठीबारी हॉट बाजार का दौरा किया। उन्होंने व्यापारियों को बताया कि बाजार में दुकानों का आवंटन अब लकी ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। इस दौरान सेक्रेटरी पिंटू रौनियार, समा सिंह, ग्राम प्रधान अजीत कुमार और अन्य ग्रामीण भी मौके पर उपस्थित रहे।
बताते चले की सीडीओ ने कहा कि जल्द ही लकी ड्रा के जरिए बाजार के रूमों का आवंटन किया जाएगा। उनका मानना है कि इस प्रक्रिया से बाजार के विकास और सुचारू व्यवस्थापन में मदद मिलेगी।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025