
बलरामपुर

बलरामपुर जनपद के महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के जुगलीकला गांव में अपने ससुराल आए एक युवक की कथित तौर पर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

बलरामपुर जनपद के महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के जुगलीकला गांव में अपने ससुराल आए एक युवक की कथित तौर पर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी दी। मृतक के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।

पुलिस के अनुसार, गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के देवरहना गांव निवासी 25 वर्षीय हरेंद्र वर्मा बीते 30 अप्रैल को अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए बलरामपुर के महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के जुगलीकला गांव स्थित अपने ससुराल आया था। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात हरेंद्र का शव खून से लथपथ अवस्था में उसके ससुराल से महज 50 मीटर की दूरी पर एक खेत में बरामद हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही महराजगंज तराई थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटनास्थल से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। मृतक हरेंद्र के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी करीब पांच साल पहले हुई थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों से पारिवारिक अनबन के कारण हरेंद्र की पत्नी अपने मायके में रह रही थी। परिजनों ने दावा किया कि ससुराल वालों ने हरेंद्र को यह कहकर बुलाया था कि शादी समारोह के बाद उसकी पत्नी को उसके साथ ससुराल भेज देंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने शनिवार को इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच कर रही है।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025







