
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह रोमांचक भिड़ंत बेंगलुरु के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेली जाएगी। हालांकि, इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है।
यह इस सीजन में दूसरा मौका होगा जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इससे पहले हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही गढ़ में 50 रनों से करारी शिकस्त दी थी, जिससे इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पलटवार करने के इरादे से उतरेगी।
अंक तालिका की बात करें तो बेंगलुरु 10 मैचों में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मजबूती से टिकी हुई है। अगर आज बेंगलुरु यह मैच जीत जाती है, तो वह तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी और प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी। दूसरी ओर, चेन्नई सुपर के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम 10 मैचों में सिर्फ 4 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे निचले यानी 10वें स्थान पर है और प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। ऐसे में चेन्नई सुपर इस मैच में अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा वापस पाने के लिए जोर लगाएगी।
हेड टु हेड
हेड टु हेड में चेन्नई, बेंगलुरु पर भारी है। दोनों के बीच अब तक 35 IPL मैच खेले गए हैं। इनमें से 22 मैच में चेन्नई और 12 में बेंगलुरु ने जीत दर्ज की। एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। वहीं, दोनों टीमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 11 बार भिड़ीं हैं, 5 में चेन्नई और 5 में ही बेंगलुरु को जीत मिली। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बेथेल, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल. सुयश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल।
चेन्नई सुपर किंग्स:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025


