
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला आज शाम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला आज शाम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
यह इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत होगी। इससे पहले हुए मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को शिकस्त दी थी, जिसके चलते आज के मुकाबले में चेन्नई अपनी पिछली हार का बदला चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स जीत दर्ज कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। वहीं, पंजाब किंग्स भी जीत की लय को बरकरार रखते हुए प्लेऑफ की दौड़ में आगे बढ़ना चाहेगी। क्रिकेट प्रशंसकों को आज शाम एक रोमांचक और कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। सभी की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी रहेंगी।
आईपीएल में अब तक पंजाब और चेन्नई 31 बार भिड़ चुकी है. इसमें चेन्नई ने 16 मैच पंजाब के खिलाफ जीते हैं. वहीं, पंजाब ने चेन्नई को 15 बार हराया है. हालांकि आंकड़ों में देखें तो कुछ खास फर्क नजर नहीं आता है.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, नेहाल वढेरा, युजवेंद्र चहल, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, दीपक हुडा, डेवाल्ड ब्रेविस.
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025


