
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2025 में आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा, जब राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
आईपीएल 2025 में आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा, जब राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। सीजन का यह 47वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
यह इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत होगी। इससे पहले हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया था, जिससे आज राजस्थान के पास पिछली हार का बदला लेने का मौका होगा। लेकिन अभी तक राजस्थान रॉयल्स सफर बहुत खराब रहा राजस्थान कुछ करीबी मुकाबले हारे जो वो जीत सकते थे।
अंक तालिका की बात करें तो 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने अब तक खेले गए 8 मैचों में से 6 में जीत हासिल की है और सिर्फ 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 12 अंकों के साथ वे तालिका में मजबूत स्थिति में हैं। वहीं, 2008 की विजेता राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन काफी मुश्किल रहा है। उन्होंने 18वें सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं, जिनमें से वे केवल 2 में ही जीत दर्ज कर पाए हैं और 7 मुकाबले हार चुके हैं।
आज के मैच में गुजरात टाइटंस अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स हर हाल में जीत हासिल कर अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारने का प्रयास करेगी। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाली यह भिड़ंत निश्चित रूप से रोमांचक होने वाली है।
पॉसिबल-12
राजस्थान रॉयल्स
रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, वैभव सूर्यवंशी।
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
सिद्धार्थनगर जनपद के इटवा थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों को चीते के तीन नवजात शावक मिले इन शावकों के मिलने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल, देखिए वीडियो@Uppolice @siddharthnagpol pic.twitter.com/jYvEURqJoR
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 27, 2025


