
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। लीग स्टेज के 46 मुकाबले अब तक खेले जा चुके हैं, जिनमें कई रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली हैं।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। लीग स्टेज के 46 मुकाबले अब तक खेले जा चुके हैं, जिनमें कई रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली हैं। रविवार को खेले गए दो मुकाबलों ने पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर कर दिया है।
दिन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को एकतरफा मुकाबले में 54 रनों से करारी शिकस्त दी। वहीं, रात के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। इन नतीजों के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
RCB ने दिल्ली को हराया, पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर
रविवार रात अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात दी। टॉस जीतकर बेंगलुरु ने गेंदबाजी का फैसला किया और दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रनों पर रोक दिया। जवाब में, बेंगलुरु ने 19वें ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने महज 26 रनों पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए चौथे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत की राह पर ला दिया। क्रुणाल पंड्या ने ताबड़तोड़ 73 रनों की पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने भी महत्वपूर्ण 51 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 3 और जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिए, लेकिन वे अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके।
इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है, जबकि मुंबई इंडियंस की लखनऊ पर बड़ी जीत ने उन्हें तालिका में तीसरे स्थान पर ला दिया है। लीग के बाकी बचे मुकाबलों में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, क्योंकि प्लेऑफ की दौड़ अब और भी रोमांचक हो गई है।
सिद्धार्थनगर जनपद के इटवा थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों को चीते के तीन नवजात शावक मिले इन शावकों के मिलने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल, देखिए वीडियो@Uppolice @siddharthnagpol pic.twitter.com/jYvEURqJoR
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 27, 2025


