
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कल गुरुवार को अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराकर इस सीजन की पहली घरेलू जीत दर्ज की।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कल गुरुवार को अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराकर इस सीजन की पहली घरेलू जीत दर्ज की। जॉश हेजलवुड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 19वें ओवर में मात्र एक रन दिया और दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर मैच का रुख पलट दिया। हेजलवुड ने मैच में 33 रन देकर कुल चार विकेट हासिल किए।
बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल ने तूफानी अंदाज में 49 रन बनाए, जबकि ध्रुव जुरेल ने 47 रनों का योगदान दिया, लेकिन उनकी यह पारियां टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहीं। राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने दो विकेट लिए।
बेंगलुरु की गेंदबाजी भी शानदार रही। जॉश हेजलवुड के चार विकेटों के अलावा क्रुणाल पंड्या ने भी दो महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ आरसीबी ने अंक तालिका में महत्वपूर्ण दो अंक हासिल किए।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025


