आईपीएल 2025:आज कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस  के बीच होगी टक्कर, प्लेऑफ की दौड़ में दोनों के लिए अहम मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क

आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का 39वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस  के बीच खेला जाएगा। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का 39वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस  के बीच खेला जाएगा। यह रोमांचक भिड़ंत कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगी। इस सीजन में यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी।

अंक तालिका की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और 7 मैचों में 5 जीत के साथ वह फिलहाल पहले स्थान पर काबिज है। वहीं, मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। कोलकाताने 7 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे सिर्फ 3 में जीत मिली है और वह पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है।

प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिहाज से आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। गुजरात टाइटंस अपनी विजयी लय को बरकरार रखना चाहेगी, तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स अपने घरेलू मैदान पर जीत हासिल कर अंक तालिका में ऊपर चढ़ने की कोशिश करेगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस हेड-टू-हेड:  

दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी रहा है।गुजरात टाइटंस ने 2 मैच जीते हैं, जबकि कोलकाता ने 1 मैच में जीत दर्ज की है। एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला।

आज के मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोलकाताअपने घरेलू दर्शकों के सामने गुजरात टाइटंस को हराकर हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में सुधार कर पाती है या फिर गुजरात टाइटंस एक और जीत के साथ अपनी स्थिति और मजबूत करती है। क्रिकेट प्रेमियों को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद होगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12

गुजरात टाइटंसः

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राशिद खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, शेरफेन रदरफोर्ड।

कोलकाता नाइट राइडर्स:

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्त्या, अंगकृष रघुवंशी।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *