
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का 32 वां मुकाबला आज बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जायेगा। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
आईपीएल के 18वें सीजन का 32 वां मुकाबला आज बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जायेगा,सीज़न में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों पहली हार का सामना करना पड़ा। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली यह टीम अब बुधवार को अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।
दिल्ली कैपिटल्स ने सीज़न की शुरुआत दमदार जीतों के साथ की थी, लेकिन मुंबई के खिलाफ पिछला मुकाबला उनके लिए एक चेतावनी के रूप में सामने आया। अब टीम की कोशिश होगी कि वह एक बार फिर जीत की राह पर लौटे और टूर्नामेंट में अपनी लय बनाए रखे।वहीं दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स भी इस सीज़न में बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है। ऐसे में यह मुकाबला कांटे का हो सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स
अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, करुण नायर, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, डोनोवन फरेरा।
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुल जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, नीतीश राणा, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्षणा, संदीप शर्मा, आकाश मधवाल।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025


