
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गेंदबाजी का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से हरा कर इतिहास रच दिया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गेंदबाजी का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से हरा कर इतिहास रच दिया। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 112 रन बनाए थे, जो एक साधारण स्कोर था। हालांकि, गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस छोटे लक्ष्य का भी सफलतापूर्वक बचाव किया। इसके साथ ही पंजाब ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने तेज शुरुआत की और पावरप्ले में ही 50 रन बना लिए थे। लेकिन जैसे ही कप्तान अजिंक्य रहाणे आउट हुए, टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। केवल 7 रनों के अंतराल में—72 से 79 रन के बीच—कोलकाता ने अपने 5 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए।पूरी केकेआर टीम 15.1 ओवर में सिर्फ 95 रन पर सिमट गई और पंजाब ने 16 रन से एक यादगार जीत हासिल की।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025


