
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में यह मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर बेंगलुरु ने गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 4 विकेट खोकर 173 रन बनाए। जवाब में शानदार खेल दिखाते हुए बेंगलुरु ने 1 विकेट के नुकसान पर18 वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने अपने टी-20करियर का 100वाँ अर्धशतक लगाया, उन्होंने 62 रन बनाए। फिल सॉल्ट ने 33 गेंदों पर65 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल 40रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान से यशस्वी जायसवाल ने 75 रनों की पारी खेली।
बेंगलुरु की चौथी जीत 18वें आईपीएल सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6मैचों में चौथी जीत दर्ज की। टीम को चारों जीत घर से बाहर ही मिलीं, वहीं दोनों हार होमग्राउंड पर मिलीं। दूसरी ओर, राजस्थान की 6 मैचों में यह चौथी हार रही। टीम ने केवल 2 मैच जीते हैं।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025


