
वाराणसी
वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुछ घंटों बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कुल 3,884 करोड़ रुपये की लागत वाली 44 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें 1,629 करोड़ रुपये की 19 पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण, जबकि 2,255 करोड़ रुपये की 25 नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र स्थित मेहंदीगंज में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उनका यह दौरा लगभग ढाई घंटे का होगा, जिसमें वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और वाराणसी के विकास को नई दिशा देंगे।
इस मौके पर जिले और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
- लोकार्पण के लिए तैयार प्रमुख परियोजनाएं:
- जल जीवन मिशन के अंतर्गत 130 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का निर्माण – ₹345.12 करोड़
- उमरहां से अटेसुवा तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य – ₹43.85 करोड़
- बाबतपुर से जमालापुर तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य – ₹32.73 करोड़
- वाराणसी-भदोही मार्ग से सेवापुरी ब्लॉक तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य – ₹21.98 करोड़
- रामनगर-पंचवटी तिराहा से एनएच-19 तक किला कटरिया सड़क मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य – ₹5.79 करोड़
- वाराणसी पुलिस लाइन परिसर में ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण कार्य – ₹24.96 करोड़
- पीएसी रामनगर परिसर में सुरक्षाकर्मी बैरक का निर्माण कार्य – ₹10.02 करोड़
- वाराणसी नगर के 6 वार्डों का सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य – ₹27.33 करोड़
- वाराणसी में सामने घाट का पुनर्विकास कार्य – ₹10.55 करोड़
- रामनगर, वाराणसी में शास्त्री घाट का पुनर्विकास कार्य – ₹10.55 करोड़
- रोहनिया में मांडवी तालाब का पर्यटन विकास कार्य – ₹4.18 करोड़
- राजकीय पॉलिटेक्निक, ग्राम कुरु, पिंडरा का निर्माण कार्य – ₹10.60 करोड़
- सरदार वल्लभ भाई पटेल राजकीय महाविद्यालय, ग्राम बरकी सेवापुरी का निर्माण कार्य – ₹7.60 करोड़
- वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य – ₹12.00 करोड़
- वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में 356 पुस्तकालयों की स्थापना कार्य – ₹7.12 करोड़
- वाराणसी शहर में महत्वपूर्ण स्थलों पर स्कल्पचर स्थापित किये जानें का कार्य – ₹9.34 करोड़
- 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें, साहूपुरी, चंदौली – ₹493.97 करोड़
- 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइन, मछलीशहर जौनपुर – ₹428.74 करोड़
- 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें, भदौरा गाजीपुर – ₹122.70 करोड़
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025


