
स्पोर्ट्स डेस्क
चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल के बीच में बड़ा झटका लगा है। सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हो गए।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल के बीच में बड़ा झटका लगा है। सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। अब एमएस धोनी बाकी सीजन के लिए टीम की कप्तानी संभालेंगे।
यह जानकारी सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए दी है। फ्लेमिंग ने कहा, ‘जहां तक बदलाव की बात है, हमारे पास टीम में कुछ विकल्प हैं। हमने अभी तक किसी पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है। धोनी कप्तानी संभालने के लिए तैयार थे। उन्होंने स्थिति को समझा’ और अब आईपीएल 2025 के 18वें सीजन की शेष बचे सभी मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई टीम के गाड़ी की ईंजन का काम करेंगे तथा अपने अनुभवों का जादू स्टंप के पीछे से ही पूरे मैदान में करते नजर आएंगे।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025


