
महराजगंज

जनपद महराजगंज के फुलमनहां स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में आज एक भव्य पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

जनपद महराजगंज के फुलमनहां स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में आज एक भव्य पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह जी द्वारा कक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा नर्सरी के छात्र अंकुश चौधरी, UKG की छात्रा आलिया, कक्षा 2 के छात्र अंकुश चौरसिया और कक्षा 8 के छात्र अभिषेक प्रजापति को साइकिल प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, प्रधान प्रतिनिधि अशोक पटवा जी, योगेंद्र यादव जी, अमित पासवान जी, जितेंद्र शर्मा जी, विवेक चौहान जी और रामफेर प्रजापति जी ने अटल आवासीय परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों रिमझिम, प्रीती, अंकुश चौरसिया, अमृत विश्वकर्मा, बिरजू पटेल और सौरभ भारती को घड़ी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रबंधक रविंद्र कुमार चौरसिया और प्रधानाचार्य रामभरोस प्रजापति जी ने प्रत्येक कक्षा के उत्तीर्ण प्रथम 10 छात्रों को शील्ड, बोतल और मेडल प्रदान किए।
कार्यक्रम में बजरंग बहादुर सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, अभिभावकों और समाजसेवियों की उपस्थिति रही, जो कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक बने।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025







