महराजगंज:अज्ञात कारणों से लगी आग कई एकड़ फ़सल जलकर हुईं राख

महराजगंज

महराजगंज के बृजमनगंज क्षेत्र के बंजरहा सोनबरसा के सिवान में अभी अभी अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे कई एकड़ फसल जल कर राख हो,पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

महराजगंज के बृजमनगंज क्षेत्र के बंजरहा सोनबरसा के सिवान में अभी अभी अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे कई एकड़ फसल जल कर राख हो    गई और किसानों में मायूसी छा गई।और क्षेत्र में हाहाकार मच गया।और काफी देर बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।इस दौरान न तो फायर ब्रिगेड और नहीं कोई जिम्मेदार मौके पर पहुंच पाया था।इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और जिन किसानों की फसलों की कटाई अभी बाकी है वे सब आनन फानन में अपने गेहूं की फसल कटवाने के प्रयास में जुट गए हैं ताकि आगजनी जैसी किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके। कुछ जगहों पर भूसा काटने वाली मशीनें आग का मुख्य कारण बनीं है, इसे तत्काल प्रभाव से प्रशासन द्वारा फसल कटने तक रोक लगाये जाने की बड़ी आवश्यकता है। जिससे किसानों को अनचाहे नुकसान से छुटकारा मिल सके।

 

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *