
स्पोर्ट्स डेस्क

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज 3 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2025 का 15वां मैच खेला जाएगा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज 3 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2025 का 15वां मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में अपनी लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही हैं और इस मैच के साथ अपने लय को पाने की कोशिश करेंगी दोनों टीमों को जीत दर्ज करना उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
ये दोनों ही टीमें पिछले साल आईपीएल 2024 फाइनल के मैच में एक-दूसरे से भिड़ी थी, जिसमें केकेआर ने खिताबी जंग जीती थी। हालांकि, इस सीजन कहानी एक दम अलग है। दोनों टीमें मौजूदा सीजन की अंक तालिका में आखिरी के स्थानों पर मौजूद है।सनराइजर्स हैदराबाद ने धमाकेदार जीत के साथ शुरू किया था
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स :
सुनील नारायण, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद:
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), अभिनव मनोहर, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025







