
महराजगंज

महराजगंज के पनियरा ब्लॉक मुख्यालय गेट के सामने एक मेडिकल स्टोर संचालक से दबंगों ने दुकान में घुसकर मारपीट की। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

महराजगंज के पनियरा ब्लॉक मुख्यालय गेट के सामने एक मेडिकल स्टोर संचालक से दबंगों ने दुकान में घुसकर मारपीट की। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ न्याय की गुहार लगाई है।

पनियरा ब्लॉक के सामने स्थित मेडिकल स्टोर के मालिक इमामुद्दीन खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि दोपहर के समय वह किसी काम से दुकान से बाहर गए थे, जबकि उनका भतीजा दुकान पर मौजूद था।
इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोग दुकान में घुस आए और उन्होंने इमामुद्दीन के भतीजे के साथ मारपीट की। हमलावरों ने दुकान का सामान भी इधर-उधर फेंक दिया।शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया, लेकिन हमलावर जाते समय जान से मारने की धमकी देकर गए।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025







