
महराजगंज

महराजगंज जिले के ठूठीबारी क्षेत्र के प्राचीन काली मंदिर के प्रांगण में रविवार भव्य कलश यात्रा के साथ श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

महराजगंज जिले के ठूठीबारी क्षेत्र के प्राचीन काली मंदिर के प्रांगण में रविवार भव्य कलश यात्रा के साथ श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। यह महायज्ञ 7 अप्रैल 2025 तक चलेगा, और यज्ञ की पूर्णाहुति 7 अप्रैल को होगी।
कलश यात्रा में भक्तगण संगीत और भक्ति गीतों के साथ झूमते हुए कस्बे में भ्रमण करते गए। यात्रा में लगभग 501 कन्याएं शामिल थीं, जिन्होंने माथे पर कलश लेकर विभिन्न मंदिरों का दर्शन किया। कलश यात्रा के साथ कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झांकी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। यज्ञाचार्य श्री दिनेश द्विवेदी की अगुवाई में यह कलश यात्रा संपन्न हुई।
महायज्ञ के आयोजन के दौरान, 8 अप्रैल 2025 को सायं 5 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही, रासलीला आदर्श रासलीला संस्थान, वृंदावन के कलाकारों द्वारा मंचन किया जाएगा, जो भक्तों को मनोरंजन और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगा।
हर साल की तरह, इस बार भी ठूठीबारी में भव्य कलश यात्रा और आकर्षक झांकी का आयोजन किया गया, जिससे भक्तों में गहरी श्रद्धा और भक्ति का संचार हुआ।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025







