
स्पोर्ट्स डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग का 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
इंडियन प्रीमियर लीग का 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार 3:30 बजे से शुरू होगा।
दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैदान पर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी, जब उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। अब, वे अपने होम ग्राउंड पर एक और जीत के लिए उतरेंगे, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद भी इस मैच को जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है।
दिल्ली और हैदराबाद के बीच यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा, जहां दोनों ही अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश करेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोष शर्मा.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी और एडम ज़म्पा.
इम्पैक्ट प्लेयर-
सचिन बेबी/ अभिनव मनोहर
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025


