
बलरामपुर

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से ही बलरामपुर में स्थित प्रमुख शक्तिपीठों और मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से ही बलरामपुर में स्थित प्रमुख शक्तिपीठों और मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। देवी पाटन मंदिर, झारखंडी मंदिर, बिजलीपुर सिटी पैलेस स्थित काली माता मंदिर, टेढ़ी बाजार, बड़की बहिनी थान सहित अन्य मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है।
श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना, हवन और विशेष प्रार्थनाओं के साथ मां दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहुंचे हैं। मंदिरों में भक्तों का उत्साह और आस्था देखते ही बन रही है, और हर कोई इस अवसर पर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए मां से आशीर्वाद प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है।
वॉइस 24 न्यूज़ के संवाददाता से बात करते हुए श्रद्धालुओं ने अपनी भक्ति और आस्था को साझा किया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का यह पवित्र अवसर उनके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025







