
बलरामपुर

गन्ना समिति तुलसीपुर की ओर से शुक्रवार को स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज के प्रांगण में साधारण सभा का आयोजन किया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

गन्ना समिति तुलसीपुर की ओर से शुक्रवार को स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज के प्रांगण में साधारण सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में किसानों के हितों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
समिति की अध्यक्षा नीलम सिंह ने बताया कि इस साधारण सभा में स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज के जीर्णोद्धार कार्य को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, कक्षा आठ, दस और 12 तक के मेधावी छात्रों को पुरस्कार देने के लिए बजट स्वीकृत किया जाएगा।
साधारण सभा में गन्ना समिति तुलसीपुर में एक जन औषधि केंद्र खोलने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसके साथ ही समिति द्वारा दुकानों का निर्माण कराने का भी निर्णय लिया गया।
सरकारी गन्ना समिति उतरौला के अध्यक्ष तोताराम वर्मा और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि किसानों के हितों को सर्वोपरि रखा जाएगा और उनकी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए समिति प्रयासरत है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का कार्य गन्ना समिति की ओर से किया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, मनराज सिंह, राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल, आनंद सिंह अन्नू, चीनी मिल तुलसीपुर के मुख्य प्रबंधक सुधीर कुमार, गन्ना प्रबंधक केपी सिंह, आशीष सिंह, चीनी मिल इटई मैदा के प्रधान प्रबंधक आरपी शाही, अविनाश सिंह और जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक तुलसीपुर राकेश कुमार वर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025







