ब्रेकथू ट्रस्ट का “युवा चौपाल” कार्यक्रम का किया आयोजन 

मजहरजगंज

बृजमनगंज ब्लॉक में 10 मार्च 2025 से 25 मार्च 2025 तक ब्रेकथू ट्रस्ट द्वारा महिला दिवस के अवसर पर “युवा चौपाल” का आयोजन किया जा रहा है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

बृजमनगंज ब्लॉक में 10 मार्च 2025 से 25 मार्च 2025 तक ब्रेकथू ट्रस्ट द्वारा महिला दिवस के अवसर पर “युवा चौपाल” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम कुल 13 ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों के आकांक्षाओं, सपनों को मंच देना और उनकी स्किल्स तथा प्रतिभाओं को उजागर करना है।

कार्यक्रम की शुरुआत घर-घर जाकर निमंत्रण देने से होती है, ताकि लोगों को कार्यक्रम के बारे में जानकारी मिल सके। इसके साथ ही, गाँव के युवाओं द्वारा स्लोगन रैली का आयोजन भी किया जाता है, जिससे अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इसके बाद, गाँव की युवा लड़कियाँ वॉल पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता संदेश और हेल्पलाइन नंबर उकेरती हैं, जिससे समुदाय में जागरूकता बढ़ाई जाती है।

कार्यक्रम के दौरान, लैंगिक समानता  को समझाने के लिए गीत संगीत, “मन के मंजीरे”, “ब्याह न कराओ बाबा नौकरी करुँगी मैं”, स्पीच, खेलों के माध्यम से चर्चा की जाती है, जिसमें लड़के भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। उदाहरण के लिए, लड़के चोटी बनाते हैं और साड़ियों की सिलाई करते हैं, जबकि लड़कियाँ बल्च होल्डर में फिट करती हैं और साइकिल बनाती हैं। ये गतिविधियाँ समाज में लैंगिक भूमिकाओं को चुनौती देने और समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जाती हैं।

कार्यक्रम का समापन शाम को अंतरपीढ़ी संवाद, पावर वॉक आदि खेल के साथ किया जाता है, जिससे समुदाय को जागरूक किया जाता है और महिलाओं के अधिकारों पर संवाद को प्रोत्साहित किया जाता है। इस पूरे आयोजन का नेतृत्व गाँव के प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, एनम, स्थाई अध्यापक, एडल्ट समूह, रोशन तारा, उज्जवल तारा यूथ समूह, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पुलिस विभाग और ब्रेकथू ट्रस्ट की टीम द्वारा किया जा रहा है, जिसमें अनुराधा, सुनील, मंजरी, प्रदीप, ज्योति, दीपमोहन और रामेश्वर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।यह कार्यक्रम ग्रामीण युवाओं को लैंगिक समानता के महत्व को समझाने और उनकी प्रतिभाओं को उजागर करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *