
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के मुड़िला डीह में मंगलवार की शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

सिद्धार्थनगर के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के मुड़िला डीह में मंगलवार की शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता का शव कमरे में छत के कुंडे से साड़ी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर पर कोई भी परिवार का सदस्य मौजूद नहीं था, केवल उसके तीन बच्चे, प्रज्ञा, प्रतिज्ञा और पीयूष घर पर थे।
मृतका की पहचान इटवा थाना क्षेत्र के अमौना निवासी जोगिंदर की पुत्री प्रमिला के रूप में हुई है। प्रमिला का विवाह सात साल पहले मुड़िला डीह निवासी गुरचरन पुत्र राम प्यारे से हुआ था। गुरचरन ऑटो रिक्शा चलाता है। इस दंपति के तीन बच्चे हैं, दो बेटियां और एक बेटा।
गुरचरन के अनुसार, मंगलवार की शाम लगभग छह बजे, जब बच्चे पड़ोस से खेलकर घर लौटे, तो उन्होंने अपनी मां को नहीं देखा और रोने लगे। बच्चों के रोने की आवाज़ सुनकर आस-पास के लोग घर पहुँचे, लेकिन घर में कोई नहीं था। बाद में, प्रमिला का शव कमरे में लटका हुआ मिला।
पुलिस मामले की जाँच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025







