
शिक्षार्थियों के प्रतियोगी परीक्षा हेतु सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर। सामान्य ज्ञान का कोई भी परीक्षा हो यहां से प्रश्न बनना तय। पढ़िए वाॉयस ऑफ न्यूज 24 लाइब्रेरी के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर।
प्रश्न 1: किस देश ने हाल ही में अपने पहले चंद्र मिशन ‘चेंगई-6’ (Chang’e-6) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है ?
उत्तर: चीन
प्रश्न 2: हाल ही में किस भारतीय राज्य ने ‘डिजिटल इंडिया’ पहल के तहत ‘डिजिटल ग्राम पंचायत’ योजना शुरू की है?
उत्तर: मध्य प्रदेश ।
प्रश्न 3: हक्की पिक्की जनजाति मुख्य रूप से किस राज्य में पाई जाती है?
उत्तर: कर्नाटक।
प्रश्न 4: इंदिरम्मा आवास योजना’ किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की जाएगी?
उत्तर: तेलंगाना।
प्रश्न 5: कौन सा ग्रह अपनी धुरी पर सबसे तीव्र गति से घूमता है?
उत्तर: बृहस्पति ।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025


