
महाराजगंज
मंगलवार, 7 जनवरी की सुबह, नेपाल, बांग्लादेश, चीन और भारत के कई हिस्सों में 7.1 मैग्नीट्यूड का तेज भूकंप महसूस किया गया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

मंगलवार, 7 जनवरी की सुबह, नेपाल, बांग्लादेश, चीन और भारत के कई हिस्सों में तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 का तेज भूकंप महसूस किया गया। इसका केंद्र नेपाल बॉर्डर के पास तिब्बत में था, और इस भूकंप के झटके दिल्ली, उत्तर भारत और नेपाल सहित भारत के अन्य कई राज्यों में महसूस किए गए।
आज सुबह 6:30 बजे आए भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग अपने अनुभव शेयर करते नजर आए। लोगों ने अपने घरों से भूकंप के झटकों के दौरान पंखा, झालर लाइट और अन्य सामान के हिलने-डुलने के वीडियो पोस्ट किए। इन वीडियो में यह साफ दिख रहा था कि भूकंप के झटके कितने मजबूत थे और घरों में रखी चीज़ें कैसे हिलने लगीं।
कई लोग पंखों के हिलने और झालर लाइटों के झूलने के वीडियो शेयर कर रहे थे, जिससे भूकंप की तीव्रता का अंदाजा हो रहा था।
सुबह की बड़ी खबर: भूकंप के झटके महसूस किए गए
महाराजगंज, यूपी में महसूस हुए भूकंप के झटके।
नेपाल बॉर्डर के पास तिब्बत में तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई।
बिहार, यूपी (नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, महराजगंज), दिल्ली और गोरखपुर में सुबह 6:30 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए।
भूकंप का केंद्र तिब्बत-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में था।
नेपाल भी भूकंप के झटकों से हिल गया।
फिलहाल नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।
रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1 दर्ज की गई।
GK Questions : कौन सा जानवर भोजन करते समय आंसू बहाता है ? सोचने की शक्ति को बढ़ा देने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरhttps://t.co/xNTx1PxgTt
— Voice of News 24 (@VOfnews24) January 6, 2025


